जीरो रुपये का नोट छापने की भारत में क्यों पड़ी थी जरूरत? जानें क्या है कारण
By:- Nk Morya भारत में एक बेहद खास कारण की वजह से जीरो रुपये की नोट छपी थी. (फोटो: Twitter/@romachndrL) क्या आपने कभी 0 रुपये की नोट (Zero Rupee Note) देखी है? बेशक आप ये सुनकर दंग हो गए होंगे कि जिस नोट की कोई कीमत ही नहीं है, आखिर उसकी क्या जरूरत हो सकती है. इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि भारत में ही 0 रुपये की नोट (0 Rupee Note in India) छपी थी. Follow us on ____________________________________________________________________ आपने अभी तक कई तरह की नोटों को भारत में देखा होगा. 1 रुपये की नोट, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये आदि जैसी कई करेंसी नोट भारत (Currency Notes in India) में चलती हैं. कुछ सालों पहले तक 500 और 1 हजार रुपये की नोट का भी चलन था मगर नोटबंदी (Demonetisation) के बाद उन्हें बंद कर दिया गया. इन सारी नोटों से अलग, क्या आपने कभी 0 रुपये की नोट (Zero Rupee Note) देखी है? बेशक आप ये सुनकर दंग हो गए होंगे कि जिस नोट की कोई कीमत ही नहीं है, आखिर उसकी क्या जरूरत हो सकती है. इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि भारत में ही 0 रुपये की नोट (0 Rupee Note in India) छपी थी. भारत में भ...