Posts

Showing posts from May, 2022

jhansi news : सहेली से शादी करने के लिए लिंग बदलवाना चाहती हैं छह लड़कियां, कुछ लड़कों ने भी पकड़ी ऐसी ही जिद

Image
Published By ~ Nandu Kushwha   सार जिद से परेशान परिवार वाले इन्हें मनोरोगी मानते हुए मनोचिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं। यहां काउंसलिंग की जा रही है। मनोचिकित्सक का कहना है कि यह सभी अपने दोस्तों से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर विस्तार अपनी सहेलियों से शादी करने के लिए छह लड़कियां जेंडर बदलवाना चाहती हैं। वहीं चार लड़के भी अपने समलैंगिक दोस्त से विवाह करने की जिद पर अड़े हैं। ये भी सर्जरी कराने के लिए चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं। वहीं इनकी इस जिद से परेशान परिवार वाले इन्हें मनोरोगी मानते हुए मनोचिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं। यहां काउंसलिंग की जा रही है। मनोचिकित्सक का कहना है कि यह सभी अपने दोस्तों से शादी करने की जिद पर अड़े हुए हैं। अभी तक बड़े शहरों में ही जेंडर आइडेंटिटी डिस्ऑर्डर के मामले सामने आते थे लेकिन अब झांसी और ललितपुर जैसे छोटे शहरों में भी इस प्रकार के काफी केस मिल रहे हैं। जिला अस्पताल की मनोचिकित्सक डॉ. शिकाफा जाफरीन ने बताया कि पिछले तीन महीनों में झांसी के सात और ललितपुर का एक केस उनके पासा आया है। जिसमें लोग अपना जेंडर बदलवाकर अपने द...