नई बड़ी फैमली के लिए महज 91 हजार में घर ले जाएं ये 7 सीटर कार,यहां देखें मंथली EMI हर डीटेल्स
By-Nandu Morya
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ऑटो कंपनियों कई सेगमेंट में अपने कार को सेल करती है। मारुति अर्टिगा एक पॉपूलर कार है। जोकि एक 7 सीटर कार है। अगर आपका परिवार बड़ा है और आप भी एक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार मारुति अर्टिगा को बेहद किफायती प्लान के साथ घर ले जाने की पूरी डिटेल।
मारुति अर्टिगा के इंजन की बात करें तो इसमें 1462 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
मारुति अर्टिगा का माइलेज
मारुति अर्टिगा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ये माइलेज सीएनजी पर 26.08 किलोमीटर की हो जाती है।
तो चलिए आप को बताते हैं इस को कैसे खरीद सकतें है। मारुति अर्टिगा के एलएक्सआई वेरिएंट की शुरुआती की कीमत 8,12,500 रुपये है जो ओन रोड होने पर 9,10,879 रुपये हो जाती है। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए गए प्लान के मुताबिक आप इस कार को बहुत आसान डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं।
- ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप मारुति अर्टिगा एलएक्सआई को खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इस कार पर 8,19,879 रुपये का लोन देगा।
- इस लोन के बाद आपको 91,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देगी होगी और उसके बाद हर महीने 17,339 रुपये की मंथली EMI चुकानी होगी।
- मारुति अर्टिगा एलएक्सआई पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने यानी 5 साल तय की गई है और बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Comments
Post a Comment