Posts

Showing posts from December, 2022

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार ने लागू किए ये नियम, प्रदेश में एंट्री करने से पहले ध्यान से पढ़ ले गाइडलाइन

Image
New variant of Corona BF.7 New variant of Corona BF.7 लखनऊ :   New variant of Corona BF.7 :  चीन और अमेरिका समेत 5 देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र के साथ अब राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। सभी राज्यों में विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है। साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी की है और नए नियम लागू कर दिए हैं। रैंडम टेस्टिंग एयरपोर्ट पर हुई शुरू New variant of Corona BF.7 :  कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron BF.7 के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है। विदेश से आने वाले यात्रियों पर है नजर New variant of Corona BF.7 :  इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है और कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो डीएम ने उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए ह...